Select Date:

भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने प्रशासन ने कसी कमर, सर्वे शुरू

Updated on 17-07-2024 02:54 PM
भोपाल। शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त वयस्कों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद इनके पुनर्वास के प्रयास भी किए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।इसमें लिप्त लोगों की पहचान कराने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।


सर्वे के साथ की जाएगी कार्रवाई

एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार द्वारा गोविंदपुरा क्षेत्र में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत भीख मांगने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण, पहचान, मोबिलाइजेशन, पुनर्वास और आजीविका के उपाय किए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों का उपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कलेक्टर ने पांच महीने पहले भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए दल गठित करने के निर्देश दिए थे। इस पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त संचालक ने सोमवार को तहसीलवार दल गठित कर दिए हैं। इन दलों में एमपीनगर, गोविंदपुरा, कोलार, शहर, बैरागढ़, हुजूर, टीटीनगर तहसील के तहसीलदार को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह काम भी करेंगे दल

भिक्षावृत्ति रोकने के लिए गठित दल भीख मांगने में लिप्त व्यक्तियों के लिए आश्रय, भोजन, कपड़े, विस्तर, चिकित्सा सुविधाएं, परामर्श और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। इसकी शुरूआत दलों ने कर दी है। इसके अलावा चौराहों, सड़कों, धार्मिक स्थानों, ऐतिहासिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक भिक्षावृत्ति स्थानों के हाटस्पाट को चिह्नित कर सर्वे किया जाएगा।

भिक्षावृत्ति में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे

राजधानी में पांच हजार से अधिक भिखारी हैं, जिनमें आधे से ज्यादा पांच से 16 साल के बच्चे हैं। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अलावा शिक्षा और अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग को जमीन पर उतरकर काम करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचे हैं। वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के सीनियर लीडर्स से मुलाकात…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है रोजगार के अवसर बढा़ने के लिये महाकौशल सहित पूरे प्रदेश में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इससे युवाओं को रोज़गार के अवसर…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अमरवाड़ा में पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाडा की पत्रिका 'दुहिता' का विमोचन किया। खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर…
 17 July 2024
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज निवास पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। इनमें मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट और मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामिल…
 17 July 2024
 भोपाल। राजधानी में बुधवार को मोहर्रम पर शहर में जुलूस निकलेगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ताजिये, सवारियां और बुर्राक पुराने और नए शहर के कई इलाकों से गुजरते हुए…
 17 July 2024
भोपाल। शहर के रतनपुर 11 मील मिसरोद स्थित महर्षि विद्या मंदिर में पदस्थ शिक्षिका भावना श्रीवास्तव और प्राचार्य की मनमानी की सजा दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को दी गई।…
 17 July 2024
भोपाल। शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा भिक्षावृत्ति…
 17 July 2024
 भोपाल। लोक निर्माण विभाग ने संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) मेन रोड से बीआरटीएस कारिडोर तो हटा दिया है, लेकिन आधे से अधिक हिस्से में अभी तक डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया…
 17 July 2024
भोपाल। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब शहर के नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन इसके लिए एक नई व्यवस्था करने जा रहा है। अब…
Advt.