यूनियन कार्बाइड के 347 टन रासायनिक कचरे के निपटान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रशासन भोपाल से पीथमपुर तक सुरक्षा कॉरिडोर बनाकर कचरा पहुंचाएगा। इसके लिए भोपाल से पीथमपुर तक सभी जिलों की पुलिस से समन्वय किया जाएगा। इस रासायनिक कचरे के निपटारे की तैयारी के लिए मंगलवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने सभी संबंधित पक्षों की एक बैठक बुलाई।
भोपाल कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, गैस राहत विभाग और प्रदूषण नियंत्रण मंडल आदि विभागों व एजेंसियों के अफसर बैठक में मौजूद थे। बैठक में कचरे के निपटान की तैयारियों की समीक्षा की गई।
केंद्र ने दिए हैं 126 करोड़ बैठक में कहा गया कि कचरे के निपटान को लेकर जिस तरह से पीथमपुर और इंदौर में विरोध हो रहा है उसके लिए सहमति बनाना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि यूका के इस कचरे के निपटान के लिए केंद्र सरकार ने मप्र सरकार को 126 करोड़ दिए हैं। पीथमपुर में इसका निपटान होना है। इसमें 185 से 377 दिन लग सकते हैं।