रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को राजधानी में होने वाली सभा से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और कोर ग्रुप की बैठक लेंगे।
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि अमित शाह संगठन की बैठक लेंगे। वह केंद्रीय मंत्री नहीं, भाजपा के नेता के रूप में आ रहे हैं। इस बीच, पीएम मोदी की सभा की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे।