गरियाबंद। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में 180 हितग्राहियों को डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, रिटेल सेल्स एसोशियेट, ब्युटी थेरेपिस्ट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं सिलाई के कोर्स में आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, उक्त प्रतियोगिता में हितग्राहियों द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, महतारी वंदन योजना, आवास योजना, नल जल योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं सरकार की जनहितकारी योजनाओं एवं गतिविधियों के बारे में रंगो के माध्यम से बताया गया। प्रतियोगिता में उप संचालक जिला पंचायत सुश्री अंजली खलखो निर्णायक के रूप में उपस्थित हुई। उल्लेखनीय है कि 20 दिसम्बर तक विभिन्न गतिविधियां जैसे- मेहंदी प्रतियोगिता, सुशासन पर वाद-विवाद, सुशासन पर संगोष्ठी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।