मनेंद्रगढ़ । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों के नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी राशन कार्ड दुकानों, ग्राम पंचायतों व स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिले में कुल 3 लाख 62 हजार 604 लोगों में से 2 लाख 12 हजार 815 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। बाक़ी बचे हुए नागरिकों का आयुष्मान कार्ड पंचायतस्तरीय शिविर लगाकर बनाया जा रहा है।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से प्राथमिकता से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। सभी राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपए व शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय व निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।