निगमायुक्त की विभागाध्यक्षों को नसीहत, कार्ययोजना बनाकर करें कार्य
Updated on
03-08-2023 12:40 PM
भोपाल । नगर निगम के आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. ने पदभार संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने सभी विभाग के प्रभारियों के साथ बैठक कर उनकी कार्यप्रणाली को समझा। साथ ही राजस्व, निर्माण कार्य, स्वच्छता और कर्मचारियों के वेतन समेत अन्य मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में निगमायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि वो किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारियों को काम के प्रति सक्रियता बढ़ानी होगी। इसके साथ ही जो काम लंबित हैं, उन्हें तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी निर्माण कार्य में समयवृद्धि की छूट नहीं दी जाएगी। यदि ठेकेदार समय पर कार्य पूर्ण नहीं करता तो नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ राजस्व विभाग से हिसाब-किताब मांगा और कर्मचारियों को तय समय में वेतन देने के लिए कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि किसी भी परियोजना पर कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर लेना चाहिए, जिससे कार्य स्वीकृति होने के बाद किसी भी दशा में विकास कार्यों का न रोकना पड़े।
आइसीसीटी का किया निरीक्षण
बुधवार को निगमायुक्त ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर तथा गोविन्दपुरा स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कचरा वाहनों की बेहतर मानीटरिंग करने और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी सायंकाल में फीड कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन एकत्र होने वाले गीले-सूखे कचरे की मात्रा, वाहनों के ट्रिप एवं उनकी जानकारी संधारण, स्पाट फाईन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की मानीटरिंग के लिए गठित दलों से जानकारी प्राप्त की।
जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्र में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती का प्रयोग शुरू हुआ। परम्परागत रूप से ज्वार, मक्का और अन्य सामान्य फसलों के लिए जाने जाने वाले इस…
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि नेशनल गेम्स में पदक हासिल करने के लिए खेल प्रतिभाओं को निखारे। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सुखद संयोग है कि गीता जयंती के अवसर पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ हो रहा…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में नवीन यात्री बस सेवा के संचालन में यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों की आवश्यकता…
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में…
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 9 हजार 554 किसानों से 1 लाख…
यूनियन कार्बाइड के 347 टन रासायनिक कचरे के निपटान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रशासन भोपाल से पीथमपुर तक सुरक्षा कॉरिडोर बनाकर कचरा पहुंचाएगा। इसके लिए भोपाल…
रिश्वत लेने के लिए निजी ऑफिस और दुकानें खोलने वाले 3 पटवारियों किशोर दांगी, पवन शुक्ला और निधि नेमा के निलंबन के बाद भोपाल में पटवारी संघ सामूहिक अवकाश पर…