किसान को डंडा मारकर लूटा मोबाइल, नाबालिग सहित 3 पकड़ाए...
Updated on
29-06-2023 09:52 PM
रायपुर । किसान के सर पर डंडा मारकर उसका मोबाइल लूटने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। घटना 21 जून की है और मामला माना थाना का हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कृषक मुकचंद निर्मलकर के सर पर डंडा मारकर उसका मोबाइल लूटा और फरार हो गए। मुकचंद की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 71/2023 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा पूर्व में घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अनुर भारती को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी अनिल निहाल एवं 1 बालक जो विधि के साथ संघर्षरत है के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अनिल निहाल एवं विधि के साथ संघर्षत बालक को भी पकड़ा गया।
तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन जब्त कर कार्रवाई की गई है।
आरोपियों द्वारा आरोपी अनुर भारती की दोपहिया वाहन से उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया गया था तथा कुछ दिनों पूर्व ही आरोपी अनुर भारती के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 322/23 धारा 327 भादवि. का प्रकरण दर्ज कर उसके कब्जे से दोपहिया वाहन को जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया था तथा उक्त दोपहिया वाहन वर्तमान में थाना तेलीबांधा में उक्त प्रकरण में जप्त है।
गिरफ्तार आरोपी अनुर भारती उर्फ बाबता पिता भीखमदास भारती उम्र 37 साल निवासी कचना हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नं. 21 रूम नं. 06 थाना खम्हारडीह रायपुर। अनिल निहाल पिता दिलीप निहाल उम्र 23 साल निवासी कचना हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नं. 3 रूम नं. 2 थाना खम्हारडीह रायपुर। विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक।
गरियाबंद, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जनदर्शन में जिले के अलग- अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 77…
गरियाबंद। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में 180 हितग्राहियों को डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, रिटेल सेल्स एसोशियेट, ब्युटी थेरेपिस्ट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं सिलाई के कोर्स में आवासीय प्रशिक्षण प्रदान…
कोरबा । किसान फूल सिंह,रामायण सिंह और श्याम सिंह तीनो भाई है। इन्होंने विगत वर्ष भी अपने 4.80 एकड़ खेत में धान का फसल लिया था। पिछले साल लगभग 80 क्विंटल…
कोरबा। बेवा तिहारो बाई को लगता था कि वह कभी पक्का आवास नहीं बनवा पायेगी। उन्हें कच्चे मकान में ही जिंदगी गुजारनी होगी। पक्के आवास का सपना देखती आई तिहारो बाई…
कोरबा। विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम भण्डारखोल की संतोषी बाई को कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई…
कोरबा। कुछ माह पहले तक जिले के अन्तिमछोर के ग्राम डोकरमना की प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों के लिए खाना पकाने वाली कामता बाई को चूल्हा जलाने के लिए न जाने क्या…
रायपुर। नव उद्यमियों के लिए एक अच्छी खबर है। जिला प्रशासन द्वारा नवनिर्मित को-वर्किंग स्पेस "आरंभ" से युवाओं को स्टार्टअप में बड़ी मदद मिलेगी। सर्वसुविधा युक्त इस उपयुक्त स्थान में बैठकर…
रायपुर। देश के टायर टू सिटी में शामिल रायपुर में पहली बार इनोवेशन सेंटर, इनोवेट के माध्यम से नव उद्यमियों का भविष्य संवरेगा। स्टार्टअप के लिए यहां युवाओं को किफायती दरों…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनट की बैठक शुरू हो गई है। मंत्रालय में चल रही इस बैठक में सरकार कुछ बड़े फैसले सकती है। राज्य सरकार के एक…