रायपुर । विधानसभा चुनाव सर पर है। प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है। 29 जून को प्रदेश कांग्रेस की नई दिल्ली में एआईसीसी आलाकमान के साथ बैठक हुई। वहीं भाजपा खेमा भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। भाजपा के शीर्ष नेता लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।
अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। वे बिलासपुर के रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा 30 जून को शाम 4 बजे इंदौर से रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए बिलासपुर जाएंगे। वहीं शाम 4.35 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इसके बाद शाम 5 बजे बिलासपुर के रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमरधाम आश्रम पहुचेंगे। यहां आकर साई लाल दास से मुलाकात करेंगे। साई लाल दास के मिलने के बाद शाम 7.15 बजे बिलासपुर से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। शाम 7.20 पर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।