उज्जैन। कांग्रेस नेत्री नूरी खान के खिलाफ बीते दिनों कुछ लोगों ने टावर चौक पर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। जिसको लेकर नूरी ने मंगलवार को डा. आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना दे दिया था। इसके बाद माधवनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने शिकायती आवेदन दिया था कि 29 जुलाई को राजनीतिक दल के सदस्यों व कुछ लोगों ने टावर चौक पर खान व उनके पति को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी।
इसके वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। जिससे नूरी खान की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। मामले को लेकर नूरी ने मंगलवार को टावर चौक पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना दे दिया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
वाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य इंटरनेट मीडिया पर किसी ने भड़काउ पोस्ट की तो ग्रुप के एडमिन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। मंगलवार को पुलिस ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। शहर में कुछ दिनों से लगातार इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम व टेलीग्राम पर भड़काउ पोस्ट की जा रही है। जिसको लेकर तनाव की स्थिति बन रही है।
उज्जैन पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में चेतावनी जारी की है। वाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर किसी ने कोई आपत्तिजनक पोस्ट की तो ग्रुप के एडमिन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा ना बनें, ऐसा कोई काम ना करें जिससे कि सांप्रदायिक उन्माद फैले।
सभी वाट्सएप ग्रुप के एडमिन अपने ग्रुप के सदस्यों को समझाइश दें कि वह सांप्रदायिकता के संबंध में भ्रांति फैलाने वाले मैसेज ना करें। आपत्तिजनक मैसेज दिखाई देने पर लोग 7049119001 तथा 0734-2525253 व 0734-2527143 पर फोन कर सकते हैं।