Select Date:

पीएम मोदी की रायपुर में जनसभा, पुलिस व जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Updated on 05-07-2023 09:42 PM

रायपुर। सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के रायपुर प्रवास को ध्यान में रखकर पुलिस और जिला प्रशासम ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सांइस कालेज मैदान में सुबह नौ बजे से होने वाली सभा स्थल पर चप्पे-चप्पे पर डेढ़ हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

मंगलवार को एसपीजी के अधिकारियों के साथ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों, भाजपा नेताओं ने सांइस कालेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सभा स्थल की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की। पीएम मोदी की सुरक्षा में आइजी रैंक के एक, तीन डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी के साथ 1500 सुरक्षा बल के जवानों की सभा स्थल सांइस कालेज मैदान में पर ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही वहां डाग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का तगड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा।

एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि सभा स्थल पर आम जनता का प्रवेश पांच अलग-अलग गेटों से होगा।वहीं वीवीआइपी, वीआइपी, मीडिया कर्मियों के लिए अलग से गेट बनाने के साथ बैठक व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम के दौरे को लेकर ली उच्च स्तरीय बैठक
इधर, प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। इससे पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के प्रवास पर जिन विभागों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, उनके विभागीय अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए है। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 July 2023
रायपुर। भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 18 करोड़ 47 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया।इसमें से 15 जून से 30 जून तक गौठानों…
 05 July 2023
महासमुंद। वर्षा ऋतु के पहले ही गौवंशीय व भैंस वंशीय पशुओं में गलघोटू व एक टंगिया बीमारी से बचाव के लिए जिले में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।इस आशय…
 05 July 2023
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को राजधानी में होने वाली सभा से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे…
 05 July 2023
रायपुर। सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के रायपुर प्रवास को ध्यान में रखकर पुलिस और जिला प्रशासम ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सांइस कालेज…
 05 July 2023
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे।रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचेंगे। यहीं…
 05 July 2023
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाऊस कैंप-2 में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर बवाल मच गया है। संत रविदास नगर कैंप दो के मोहल्लेवासियों के द्वारा लगातार हो रही…
 05 July 2023
रायपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘नरवा विकास कार्यक्रम‘‘ के तहत दक्षिण कोंडागांव वनमंडल के दहिकोंगा परिक्षेत्र के अंतर्गत भुमका नाला के उपचार से वनांचल के भू-जल स्तर में काफी सुधार…
 05 July 2023
दंतेवाड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार, सामुदायिक वन अधिकार एवं वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र से उनका मालिकाना हक मिल रहा है। इससे वनवासियों…
 05 July 2023
सूरजपुर । जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कोसम ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद सीईओ तथा आरईएस विभाग के एसडीओ की समीक्षा बैठक ली।जिला पंचायत सीईओ ने गौठानों में अधूरे…
Advt.