Select Date:

फीस जमा न होने पर बच्चे को ढाई घंटे कक्षा से बाहर खड़ा किया, कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा मामला

Updated on 17-07-2024 02:55 PM
भोपाल। शहर के रतनपुर 11 मील मिसरोद स्थित महर्षि विद्या मंदिर में पदस्थ शिक्षिका भावना श्रीवास्तव और प्राचार्य की मनमानी की सजा दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को दी गई। दरअसल बच्चे के पालकों ने फीस जमा नहीं की तो उसे न सिर्फ कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया गया, बल्कि दो दिन के लिए स्कूल से निलंबित भी कर दिया। पालकों ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर अपर कलेक्टर भूपेंद्र गोयल को शिकायत दर्ज कराई। अपर कलेक्टर ने मामले की जांच डीपीसी को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार झरनेश्वर कालोनी निवासी जीसी नाविक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा युग नाविक महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर 11 मील मिसरोद में ए-2 का छात्र है। पिछले दिनों युग की शिक्षिका भावना श्रीवास्तव ने पांच पीरियड तक बच्चे को क्लास से बाहर बैठाया गया। पत्नी माया ने जब प्राचार्य से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके बच्चे की फीस जमा नहीं है। ऐसे में जिन बच्चों की फीस जमा नहीं है, उन्हें कक्षा में नहीं बैठाया जाएगा। जबकि बच्चे की फीस पहले ही जमा की जा चुकी है। प्राचार्य ने शिक्षिका की शिकायत करने पर बच्चे को दो दिन के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया। पालकों ने शिक्षिका और प्राचार्य के अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

बेटे की मौत के बाद सता रही बहू

पार्वती बाई पत्नी दरयाब सिंह निवासी बोरबंद बैरागढ़ ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे बड़े बेटे की मौत के बाद से बहू घर में बाहरी लोगों को बुलाकर पार्टी करती है। मना करने पर उलटे थाने में शिकायत कर देती है, जिससे थाने में मुझे घंटों बैठाकर रखा जाता है। महीनेभर मैं लोगों के घरों में काम कर कुछ पैसे जुटा पाती हूं, जिसे बहू छीन लेती है। बहू की हरकतों की वजह से ही मेरे बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने हड़पी जमीन

वासदेव सहजवानी पिता किशनचंद निवासी गिदवानी पार्क के पास बैरागढ़ ने शिकायत दर्ज कराई है कि लाउखेड़ी में मैंने रजिस्ट्री और नामांतरण कराकर जमीन खरीदी थी। जिसका खसरे में भी नाम दर्ज है। राजाभोज विमानतल के विस्तार के लिए 101.24 एकड़ जमीन सितंबर 2006 में अधिगृहित की गई। जिसका मुआवजा 1 लाख 40 हजार 694 रुपये दिए गए, लेकिन मौके पर 0.237 हेक्टेयर जमीन पर बाउंड्रीवाल कर दी गई। जिसके बाद कोर्ट में केस दायर किया गया। कोर्ट ने अवार्ड से अधिक जमीन लेने पर शेष जमीन वापस करने के आदेश दिए गए हैं। जमीन मालिक ने कलेक्टर से अपनी जमीन वापस लेने की मांग की है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचे हैं। वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के सीनियर लीडर्स से मुलाकात…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है रोजगार के अवसर बढा़ने के लिये महाकौशल सहित पूरे प्रदेश में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इससे युवाओं को रोज़गार के अवसर…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अमरवाड़ा में पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाडा की पत्रिका 'दुहिता' का विमोचन किया। खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर…
 17 July 2024
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज निवास पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। इनमें मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट और मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामिल…
 17 July 2024
 भोपाल। राजधानी में बुधवार को मोहर्रम पर शहर में जुलूस निकलेगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ताजिये, सवारियां और बुर्राक पुराने और नए शहर के कई इलाकों से गुजरते हुए…
 17 July 2024
भोपाल। शहर के रतनपुर 11 मील मिसरोद स्थित महर्षि विद्या मंदिर में पदस्थ शिक्षिका भावना श्रीवास्तव और प्राचार्य की मनमानी की सजा दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को दी गई।…
 17 July 2024
भोपाल। शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा भिक्षावृत्ति…
 17 July 2024
 भोपाल। लोक निर्माण विभाग ने संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) मेन रोड से बीआरटीएस कारिडोर तो हटा दिया है, लेकिन आधे से अधिक हिस्से में अभी तक डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया…
 17 July 2024
भोपाल। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब शहर के नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन इसके लिए एक नई व्यवस्था करने जा रहा है। अब…
Advt.