स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की तूफानी साझेदारी के बाद इंग्लैंड की वापसी, रूट ने गेंद से किया कमाल
Updated on
29-06-2023 09:28 PM
लंदन: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज (The Ashes) के दूसरे टेस्ट के पहले दिन आखिरी सेशन में जो रूट की बॉलिंग के बूते वापसी कर ली है। लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) ने टॉस हारने के बाद पहले दिन स्टंप तक 5 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। एलेक्स कैरी (11 रन) उनका साथ निभा रहे थे। 316 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 3 ही विकेट थे लेकिन जो रूट ने 4 गेंद के भीतर तेजी से रन बना रहे ट्रेविस हेड और फिर कैमरून ग्रीन को आउट कर दिया।
स्मिथ-हेड की ताबड़तोड़ बैटिंग
198 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बनाए। हेड एक बार फिर मूड में थे। उन्होंने 48 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। धीमी शुरुआत करने वाले स्मिथ ने भी उनका साथ निभाया। दोनों के बीच 104 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई। 73 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 77 रन बनाने के बाद हेड जो रूट की गेंद पर स्टंप हो गए। इसी ओवर में रूट ने कैमरून ग्रीन को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया।
वॉर्नर ने भी जड़ी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक लगाया। 88 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेलने के बाद वॉर्नर जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हुए। पहले विकेट लिए वॉर्नर और ख्वाजा के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई थी। ख्वाजा को भी टंग ने बोल्ड किया था। जोश टंग अपने एशेज पदार्पण में 1968 के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को आउट करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने।
इंग्लैंड ने की खराब फील्डिंग
इससे पहले वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को शुरूआत में जीवनदान मिले। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और लंच से ठीक पहले उस्मान ख्वाजा को युवा तेज गेंदबाज टंग ने बोल्ड किया। ख्वाजा 70 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर और ख्वाजा के आउट होने के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई। लाबुशेन (47) अर्धशतक से चूक गए। उन्हें रॉबिंसन ने आउट किया।
पहले सत्र में खराब मौसम के कारण फ्लडलाइड चालू रखनी पड़ी। ख्वाजा को एक के स्कोर पर जीवनदान मिला जब जेम्स एंडरसन की गेंद पर पहली स्लिप में जो रूट ने उनका कैच छोड़ा। वहीं वॉर्नर उस समय 20 रन बनाकर खेल रहे थे जब स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चौथी स्लिप में ओली पोप ने उनका कैच टपकाया।
पहले सेशन में हुआ बवाल
इससे पहले मैच शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ‘जस्ट स्टॉप आइल’ ग्रुप के दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए और करीब पांच मिनट तक खेल बाधित रहा। पर्यावरण के लिये काम कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर नारंगी पाउडर डालने की कोशिश की लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रोका। इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो एक प्रदर्शनकारी को 50 मीटर तक ले गए और सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। दूसरे को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बाहर भेजा।
भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन की लंदन में हर्निया की सर्जरी हुई है। मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, कुछ ही समय में और मजबूत होकर…
मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम मौजूदा सीजन के टॉप-4 राउंड में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी है। बुधवार को मध्यप्रदेश…
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
तारोबा: वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 फॉर्मेट में ढलते हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी।…
तरौबा: टेस्ट और वनडे सीरीज में झंडा मारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आज से शुरू रही टी-20 श्रृंखला पर भी कब्जा जमाने उतरेगी। यह भारत का 200वां टी-20 इंटरनेशनल…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार पांच छक्कों के साथ जीतकर दिलाकर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड के आगामी दौरे और हांगझोउ एशियाई खेलों के…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। कैरेबियाई धरती पर वनडे और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत हार्दिक पंड्या की कप्तानी…