यशस्वी जायसवाल ने विंडीज के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने विंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। शतक जड़ा था। अब वह उसी टीम के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने को तैयार हैं। उम्मीद है कि उन्हें मौका मिलेगा तो वह IPL की तरह यहां भी चौके-छक्के का अंबार लगा देंगे।
ऑराउंडर के तौर पर हार्दिक अकेले दम पर मैच जितवाने में सक्षम हैं। गेंद से तो वह सूरमा बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे ही, जब हाथ में बैट होगा तो करारे शॉट्स भी देखने को मिलेंगे। कप्तानी में भी उनसे कमाल की उम्मीद है।
यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं था। वह इंग्लैंड में काउंटी खेलकर लौटे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रेशर से दूर रहे हैं। फ्रेश हैं तो वैसे ही धांसू परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी, जैसी उन्होंने स्टंप्सतोड़ बॉलिंग IPL में की थी।
बिहार के इस लाल को जब भी मौका मिला तो उसने खुद को साबित किया। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 3 विकेट झटककर विंडीज की बैटिंग की कमर तोड़ दी थी। अब कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए इस गेंदबाज से निपटना बड़ी चुनौती होगी।