Select Date:

साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को हराया:जॉर्ज लिंडे ने 48 रन बनाए, 4 विकेट भी लिए

Updated on 11-12-2024 02:27 PM

साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया। टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को डरबन में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई। इस मुकाबले में जॉर्ज लिंडे ने 4 विकेट लिए और 48 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मिलर की फिफ्टी, लिंडे ने 48 रन बनाए 

साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आया तो रीजा हेंड्रिक्स समेत तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 28 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यहां से डेविड मिलर ने पारी को संभाला और 40 गेंद में 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 8 छक्के भी लगाए। उनके अलावा बैटिंग में जॉर्ज लिंडे ने तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 24 गेंद की पारी में 48 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट झटके। अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिए। सुफियान मुकिम को 1 विकेट मिला।

रिजवान का अर्धशतक, लिडें ने 4 वेकट लिए 

184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर से टीम को लीड किया, लेकिन बाबर आजम अपने शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। सैम अय्यूब ने 31 रन बनाए,लेकिन पावरप्ले के तुरंत बाद वो भी पवेलियन लौट गए। रिजवान ने इस मैच में 74 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 4 विकेट झटके। क्वेना मफाका ने 2 विकेट लिए।

शाहीन के 100 विकेट पूरे 

पहले टी-20 मैच में शाहीन अफरीदी ने अपने स्पेल में 5.50 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए थे। शाहीन पाकिस्तान के लिए टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि हारिस रऊफ और शादाब खान ने हासिल की थी। शाहीन ने 74 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए। हारिस रऊफ ने 71 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 December 2024
भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन की लंदन में हर्निया की सर्जरी हुई है। मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, कुछ ही समय में और मजबूत होकर…
 11 December 2024
मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम मौजूदा सीजन के टॉप-4 राउंड में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी है। बुधवार को मध्यप्रदेश…
 11 December 2024
साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया। टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका…
 11 December 2024
भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ICC के जुर्माने से ज्यादा परेशान नहीं हैं। मंगलवार को जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हैं। इस पर सिराज ने कहा- 'सब…
 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 03 August 2023
तारोबा: वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 फॉर्मेट में ढलते हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी।…
 03 August 2023
तरौबा: टेस्ट और वनडे सीरीज में झंडा मारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आज से शुरू रही टी-20 श्रृंखला पर भी कब्जा जमाने उतरेगी। यह भारत का 200वां टी-20 इंटरनेशनल…
 03 August 2023
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार पांच छक्कों के साथ जीतकर दिलाकर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड के आगामी दौरे और हांगझोउ एशियाई खेलों के…
 03 August 2023
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। कैरेबियाई धरती पर वनडे और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत हार्दिक पंड्या की कप्तानी…
Advt.