आज इस शहर में दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियों का ऑफिस है । गूगल, माइक्रोसॉफिट, नेस्ले, अमेरिकन एक्सप्रेस, टाटा, हीरो, IBM,ब्रिटिश एयरवेज समेत दुनियाभर की तमाम बड़ी -बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं। गुरुग्राम, सोहना, मानेसर , रिवाड़ी बिजनेस सेंटर हैं। हर रोज यहां लाखों लोग नौकरी के लिए आते-जाते हैं। यह शहर सरकार के खजाने में बड़ा रेवेन्यू भरने का काम करता है। लेकिन हिंसा की वजह से सरकार को नुकसान हो रहा है। ऑफिस, फैक्टी, कंपनियां सब बंद है।