Select Date:

सब्जी से टमाटर 'लापता' तो अब चाय से अदरक भी गायब , हफ्ते भर में दोगुना हुआ भाव

Updated on 03-08-2023 03:54 PM
नई दिल्ली: टमाटर तो मानों किचन का रास्ता ही भूल गया हो। दो महीने से टमाटर की कीमतों में आई तेजी से थाली से दूर कर दिया है। जून तक जो टमाटर किलो में खरीद रहे थे, अब वो ग्राम में पहुंच गया है। टमाटर के भाव घटने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। हालात ये है कि मई में 15 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 250 से 280 रुपये किलो बिक रहा है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि कुछ दिन बाद राहत मिल जाएगी, तो आप गलत है। आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत और बढ़ने वाली है। टमाटर के भाव 300 रुपये किलो को पार कर जाएंगे। केंद्र सरकार 14 जुलाई से ही रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया, लेकिन ये जरूरत को पूरा करने में नाकाम है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में खुदरा कीमतें नरम पड़नी शुरू हो गई थीं, लेकिन आपूर्ति में कमी आने से कीमतें दोबारा बढ़ने लगी हैं।

₹300 के पार जाएगा टमाटर

टमाटर की कीमतों में लगतार आ रही तेजी जल्द ही इसके दाम को 300 रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा देगा। होलसेल मार्केट में थोक व्यापारियों ने टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाने की आशंका जताई है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आवक कम होने से टमाटर के थोक दाम बढ़ सकते हैं और इसका असर खुदरा कीमतों पर भी पड़ेगा। जिसकी वजह से टमाटर के रीटेल प्राइस बढ़ सकते हैं। इस बारे में दिल्ली के आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और एपीएमसी के सदस्य अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले तीन दिनों में टमाटर की सप्लाई कम हो गई है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण टमाटर के उत्पादक राज्यों में फसल बर्बाद हो गई है। जो टमाटर थोक बाजार में एक हफ्ते पहले तक 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे वो 220 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। टमाटर की पैदावार वाले राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सप्लाई प्रभावित हो गई है। वहां से दिल्ली तक सब्जियां पहुंचने में छह-आठ घंटे अधिक लग रहे हैं। ऐसी स्थिति में टमाटर की कीमत लगभग 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

अदरक भी हुआ महंगा

टमाटर के साथ-साथ बाकी सब्जियों की कीमत भी बढ़ रही है। टमाटर के दाम में तेजी जारी है। वहीं अदरक के भाव एक हफ्ते में 50 रुपये तक बढ़ गए हैं। पिछले हफ्ते अदरक यहां 300 रुपये किलो तक बिक रहा था, इस हफ्ते उसकी कीमत 350 रुपये किलो को पार कर चुकी है। सब्जियों की महंगाई ने लोगों के बजट को बिगाड़ दिया है।

क्यों कम नहीं हो रहे टमाटर के दाम

टमाटर की कीमत दिनों दिन लाल हो रहे हैं। कम होने के बजाए इसकी कीमत में लगातार तेजी ही आ रही है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की थोक मंडियों में टमाटर की कीमत चढ़ रही है तो वहीं तमिलनाडु में भी टमाटर में तेजी आ रही है। सप्लाई बाधित होने से टमाटर के थोक भाव लगातार बढ़ रहे हैं । चेन्नई के कोयम्बेडु थोक बाजार में टमाटर की कीमत कम होने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। यहीं हाल दिल्ली , एनसीआर की मंडियों का है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र टमाटर और सब्जियों का मुख्य उत्पादक राज्य है, लेकिन बारिश और बाढ़ के कारण उनकी गुणवत्ता में गिरावट आई है, फसलों को नुकसान हुआ है। जहां उम्मीद जताई जा रही थी कि बारिश कम होने के बाद टमाटर के भाव कम होंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। टमाटर को लेकर बाजार में अब भी गहमागहमी का माहौल है। टमाटर की कीमतों में राहत नहीं मिलती दिख रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 December 2024
नई दिल्ली: कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने 10 कंपनियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनके खिलाफ इस वित्त वर्ष में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (NCH) पर सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं।…
 11 December 2024
बेंगलुरु: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मिंत्रा (Myntra) को करोड़ों की ठगी का शिकार होना पड़ा है। जयपुर के एक गिरोह ने कंपनी के रिफंड सिस्टम का गलत फायदा उठाया। मार्च से…
 11 December 2024
नई दिल्ली: रोहित (बदला हुआ नाम) प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों (Jio, Airtel, Voda-Idea) के महंगे टैरिफ प्लान से परेशान थे। उन्होंने कुछ समय पहले अपना नंबर सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिया।…
 11 December 2024
नई दिल्ली: अमेरिकी कोर्ट में रिश्वत देने के आरोपों का सामना कर रहे गौतम अडानी ने एक काम से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने कहा…
 03 August 2023
नई दिल्ली : आईपीओ में बोली लगाकर मुनाफा कमाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिल रहा…
 03 August 2023
नई दिल्ली : यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 37.28 गुना भरकर बंद हुआ था। इस…
 03 August 2023
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में टमाटर की कीमतें फिर से बेकाबू हो रही हैं। हालांकि इसकी कीमतों में करीब महीने भर से तेजी जारी है। लेकिन बीच में…
 03 August 2023
नई दिल्ली: टमाटर तो मानों किचन का रास्ता ही भूल गया हो। दो महीने से टमाटर की कीमतों में आई तेजी से थाली से दूर कर दिया है। जून तक…
 03 August 2023
नई दिल्ली : दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसी ने चीन को बड़ा झटका दिया है। साथ ही भारत के लिए अच्छे संकेत दिये हैं। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने…
Advt.