बिहार के भागलपुर जिले में टमाटर की खेती करने वाले किसान हेमंत का कहना है कि दिवाली के आसपास टमाटर के दाम सही होंगे। उनका कहना है कि मानसून की पहली बारिश के साथ ही टमाटर की पौध या बिचड़ा तैयार करने के लिए बीज बोये गए हैं। इसका बिचड़ा 15 से 20 दिन में तैयार होगा। फिर इसे उखाड़ कर खेतों में रोपा जाएगा। वहां फल देने लायक पौधा तैयार होने में डेढ़-दो महीने तो लग ही जाएंगे।