बाबर आजम के खास दिन को बर्बाद करने उतरेगी टीम इंडिया, गम में बदल जाएगा जश्न!
Updated on
28-06-2023 08:30 PM
नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। दिलचस्प है कि पाकिस्तान-भारत का मुकाबला बाबर आजम के जन्मदिन पर खेला जाएगा। जी हां! बिलकुल ठीक सुना आपने, बाबर आजम का जन्मदिन 15 अक्टूबर को आता है और इसी दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दुनिया के दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। 1994 में लाहौर में पैदा हुए अपने कप्तान को पाकिस्तानी टीम महामुकाबला जीतकर गिफ्ट देना चाहेगी तो खुद बाबर उस मैच को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। सभी कप्तानों के सामने काटा था केक
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब आईसीसी ट्रॉफी के दौरान बाबर आजम का जन्मदिन मनाया जाएगा। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हुआ था। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को सारे कप्तान मीडिया से बातचीत के लिए इकट्ठा हुए थे। तब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इसी इवेंट के दौरान अपना बर्थडे मनाया था। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने केक काटने में उनकी मदद की थी। बेरिंगटन ने केक को अपने हाथ में पकड़े रखा और बाबर ने उसे काटा था।
कोहली के जन्मदिन पर भी मैच सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि टीम इंडिया भी अपने एक सुपरस्टार के बर्थडे पर वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी। कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को आता है, इस दिन साउथ अफ्रीका से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में टक्कर है। 34 साल पूरे कर चुके विराट का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, ऐसे में वह भी समूचे देश को अपनी बैटिंग से रिटर्न गिफ्ट देना चाहेंगे।
ऐसा है पूरा शेड्यूल वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम 19 नवंबर को फाइनल की मेजबानी भी करेगा, जबकि दो सेमीफाइनल क्रमशः 15 और 16 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे। विश्व कप के सभी 48 मैच 10 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट चौथी बार भारत में आ रहा है। भारत अपने मैच चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में खेलेगा।
भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन की लंदन में हर्निया की सर्जरी हुई है। मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, कुछ ही समय में और मजबूत होकर…
मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम मौजूदा सीजन के टॉप-4 राउंड में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी है। बुधवार को मध्यप्रदेश…
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
तारोबा: वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 फॉर्मेट में ढलते हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी।…
तरौबा: टेस्ट और वनडे सीरीज में झंडा मारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आज से शुरू रही टी-20 श्रृंखला पर भी कब्जा जमाने उतरेगी। यह भारत का 200वां टी-20 इंटरनेशनल…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार पांच छक्कों के साथ जीतकर दिलाकर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड के आगामी दौरे और हांगझोउ एशियाई खेलों के…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। कैरेबियाई धरती पर वनडे और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत हार्दिक पंड्या की कप्तानी…