चीफ सिलेक्टर की सैलरी में होगा 300% इंक्रीमेंट, अजीत अगरकर पर क्यों मेहरबान BCCI?
Updated on
05-07-2023 09:01 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अजीत अगरकर को सिलेक्शन कमिटी का चेयरमैन बनाने के लिए परंपरागत जोनल रूल को तोड़ा। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे अगरकर सिलेक्शन कमिटी में शामिल सभी सदस्यों से इंटरनेशनल करियर के लिहाज से सीनियर हैं। रिपोर्ट की मानें तो वह इस पद को संभालने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उन्हें मनाया गया। इसके पीछे 2 बड़ी वजहें थीं।
अजीज अगरकर को कोचिंग और कॉमेंट्री से मिल रही थी मोटी सैलरी
दरअसल, अगरकर नियमित रूप से कॉमेंटेटर और आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रहे। उन्हें सिलेक्शन कमिटी में आने पर सैलरी कम हो जाती, जबकि वह अन्य प्रोफेशनल कामों में भी फंसे हुए थे। एक कमेंटेटर और कोच के रूप में वह मुख्य चयनकर्ता की तुलना में काफी अधिक कमा सकते थे। सिलेक्टर का मौजूदा वार्षिक वेतन 1 करोड़ रुपये ही है। ऐसे में टीम इंडिया से जुड़ना एक मुश्किल और आर्थिक रूप से घाटा सहने वाला फैसला था।
अजीत अगरकर के लिए चीफ सिलेक्टर की सैलरी में होगा 300% इजाफा
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो यह समझा जा रहा है कि मुंबईकर को चयन समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व अनुभवों और बड़ा नाम होने की वजह से उपयुक्त माना गया। इसके अतिरिक्त बीसीसीआई एक युवा सिलेक्टर की तलाश कर रहा थी और अगरकर ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट भी खेला है। ऐसे में वह पूरे मानदंड पर खरा उतर रहे थे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई चेयरमैन पद के लिए फीस 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये प्रति वर्ष करने पर सहमत हो गया है।
अन्य सिलेक्टरों की सैलरी में भी हो सकता है बड़ा इजाफा दूसरी ओर, वर्तमान में प्रति वर्ष 90 लाख रुपये कमाने वाले अन्य चार चयनकर्ताओं को भी वेतन वृद्धि मिलेगी या नहीं, यह अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। नए अध्यक्ष की जिम्मेदारियां तुरंत शुरू होंगी, क्योंकि बुधवार को चयन समिति की बैठक बुलाई गई है। नए अध्यक्ष के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरथ और अंकोला शामिल कैरेबियन और अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 श्रृंखला के लिए टीम का सिलेक्शन करना है। संभव है कि इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने जैसे कुछ कड़े फैसलों पर भी मुहर लगे।
भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन की लंदन में हर्निया की सर्जरी हुई है। मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, कुछ ही समय में और मजबूत होकर…
मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम मौजूदा सीजन के टॉप-4 राउंड में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी है। बुधवार को मध्यप्रदेश…
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
तारोबा: वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 फॉर्मेट में ढलते हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी।…
तरौबा: टेस्ट और वनडे सीरीज में झंडा मारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आज से शुरू रही टी-20 श्रृंखला पर भी कब्जा जमाने उतरेगी। यह भारत का 200वां टी-20 इंटरनेशनल…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार पांच छक्कों के साथ जीतकर दिलाकर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड के आगामी दौरे और हांगझोउ एशियाई खेलों के…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। कैरेबियाई धरती पर वनडे और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत हार्दिक पंड्या की कप्तानी…