रतन टाटा के इस शेयर को लग गई नजर! 291 से टूटकर 75 पर आया, अब आई ये अच्छी खबर
Updated on
05-07-2023 08:09 PM
नई दिल्ली: शेयर बाजार में कभी निवेशकों को मालामाल बनाने वाले टाटा ग्रुप की एक कंपनी के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है। कभी 291 रुपये पर कारोबार करने वाला ये शेयर टूटकर अभी 75 रुपये पर आ गया है। यह शेयर टाटा ग्रुप (Ratan Tata) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (Tata Teleservices Ltd) यानी टीटीएमएल (TTML) का है। कभी निवेशकों को मालामाल करने वाला ये स्टॉक अपने 52 वीक के हाई 149.95 रुपये से करीब 50 फीसदी टूट चुका है। इस शेयर का 52 सप्ताह का लो लेवल 49.80 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले एक साल से लगातार नुकसान में हैं। पिछले एक साल में यह शेयर 38 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। टाटा ग्रुप का ये शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने अब तक के उच्चतम स्तर 291.05 रुपये पर पहुंच गया है। अभी यह शेयर अपने हाई लेवल से 74 फीसदी नीचे है।
निवेशकों को जगी उम्मीद
टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर में अब दोबारा तेजी आने से निवेशकों को उम्मीद जगी है। इस शेयर में दोबारा खरीदारी देखने को मिल रही है। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 17 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है। इसके पहले यह शेयर गिरावट में रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी भी शेयर को किस समय खरीदा और बेचा जाए इसी से उसका मुनाफा तय होता है। बाजार में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहाकार से बात करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
क्या करती है कंपनी
बता दें कि टाटा ग्रुप की टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। यह कंपनी डेटा और वॉइस सर्विसेज देती है। टीटीएमएल का रेवेन्यु मार्च तिमाही में करीब 280 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का नेट लॉस 277 करोड़ रुपये है।
नई दिल्ली: कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने 10 कंपनियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनके खिलाफ इस वित्त वर्ष में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (NCH) पर सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं।…
बेंगलुरु: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मिंत्रा (Myntra) को करोड़ों की ठगी का शिकार होना पड़ा है। जयपुर के एक गिरोह ने कंपनी के रिफंड सिस्टम का गलत फायदा उठाया। मार्च से…
नई दिल्ली: रोहित (बदला हुआ नाम) प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों (Jio, Airtel, Voda-Idea) के महंगे टैरिफ प्लान से परेशान थे। उन्होंने कुछ समय पहले अपना नंबर सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिया।…
नई दिल्ली: अमेरिकी कोर्ट में रिश्वत देने के आरोपों का सामना कर रहे गौतम अडानी ने एक काम से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने कहा…
नई दिल्ली : यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 37.28 गुना भरकर बंद हुआ था। इस…
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में टमाटर की कीमतें फिर से बेकाबू हो रही हैं। हालांकि इसकी कीमतों में करीब महीने भर से तेजी जारी है। लेकिन बीच में…
नई दिल्ली : दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसी ने चीन को बड़ा झटका दिया है। साथ ही भारत के लिए अच्छे संकेत दिये हैं। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने…