Select Date:

​कहीं टमाटर न बढ़ा दे आपकी EMI, यहां समझिए पूरा गणित

Updated on 29-06-2023 08:03 PM
नई दिल्ली: आलू, प्याज और टमाटर के बिना कोई भी सब्जी अधूरी लगती है। हर किचन में आपको ये तीन सब्जियां जरूर दिख जाएंगी। फिलहाल तो हालात ऐसे बन गए हैं कि आलू-प्याज को नजर आ रहे हैं, लेकिन टमाटर किचन से गायब है। दरअसल बाजार में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। दिल्ली-नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु समेत देश के अधिकांश शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। जो टमाटर महीने के शुरुआत में 15-20 रुपये किलो बिक रहे थे, वो बीते 3 हफ्तों के अंदर 700 फीसदी तक उछलकर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। टमाटर के साथ-साथ प्याज और हरी सब्जियों ने भी खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। सिर्फ सब्जियां ही नहीं जीरा, आटा, चीनी,दाल समेत खाने-पीने की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। ऐसे में अब सबसे बड़ी टेंशन लोन की ईएमआई को लेकर हो रही है। कहीं टमाटर की बढ़ती कीमत आपके लोन की ईएमआई न बढ़ा दें। आइए समझते हैं क्या है इन दोनों का कनेक्शन।

​टमाटर न बिगाड़ दें गणित​

खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट, बिजली और ईंधन की महंगाई घटने की वजह से रिटेल इंफ्लेशन में गिरावट देखने को मिली थी । सब्जियों की कीमतों में भी नरमी आ गई थी। महंगाई दर अब तक आरबीआई के बास्केट में था। जिसकी वजह से केंद्रीय बैंक ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट को स्थिर रखा, लेकिन आने वाले दिनों में आरबीआई के लिए ऐसा कर पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जिस तरह से टमाटर, प्याज, हरी सब्जियां, दूध, तेल, आटे-दाल आदि की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, महंगाई पर काबू पाना मुश्किल हो सकता है। वहीं बेमौसम बरसात, भारी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में आप पर महंगाई का और असर देखने को मिल सकता है। ये महंगाई आपके किचन के साथ-साथ-साथ आपके लोन पर भी असर डाल सकता है। आरबीआई की महंगाई और सीपीआई आंकड़ों पर बनी हुई है।

कर्ज महंगा होने का खतरा​

जिस तरह से देश में खाने-पीने की चीजें महंगी हो रही है, उसे देखकर कर्ज महंगा होने का डर सताने लगा है। जुलाई में आने वाले सीपीआई महंगाई के आंकड़ें आएंगे अगर 5 फीसदी से ज्यादा या फिर 6 फीसदी के आसपास रहे तो आरबीआई इसे नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है। अगस्त में आरबीआई एमपीसी की बैठक होगी। ऐसे में महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई रेपो रेट (ब्याज दर) में बढ़ोतरी कर सकता है। एक्सपर्ट्स की माने तो आरबीआई के पास एक और 25 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ाने का विंडो खुला है। अगर आरबीआई ब्याज दर में बढ़ोतरी करता है तो जाहिर है कि आपने लोन की ईएमआई जाएगी।

​टमाटर न बढ़ा दे आपके लोन की ईएमआई​

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है। अप्रैल और मई के महीने में रिटेल महंगाई दर आरबीआई के बास्केट से भीतर रहा। मई 2023 में सीपीआई 4.25 फीसदी रहा, जो पिछले 25 महीने में सबसे कम था। महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए आरबीआई ने भी अप्रैल और जून में रेपो रेट को स्थिर रखा। लेकिन जिस तरह से पिछले एक-डेढ़ महीने से देश में खाने-पीने की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही है, उसकी वजह से महंगाई दर बढ़ने की उम्मीद है। जून-जुलाई में महंगाई का आंकड़ा अगर 6 फीसदी के आसपास पहुंच गया तो आरबीआई को इसे नियंत्रित करने के लिए अगस्त में होने वाली एमपीसी की मीटिंग में रेपो रेट में इजाफा करना पड़ सकता है।

आरबीआई गवर्नर पहले ही दे चुके हैं संकेत

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास पहले भी कह चुके हैं कि CPI महंगाई दर अभी भी RBI के 4 फीसदी के टारगेट से ऊपर है और अनुमान के अनुसार 2023-24 तक इसके ऊपर रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मौसम में अनिश्चितता और इंटरनेशनल कमोडिटी कीमतों और वित्तीय बाजार में उतार चढ़ाव को देखते हुए महंगाई अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बना हुआ है।उन्होंने साफ किया है कि अगर स्थिति बिगड़ी और महंगाई बढ़ी तो वह फिर से रेट बढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई रेपो रेट की दर में बढ़ोतरी करता है। रेपो रेट बढ़ने से लोन महंगे हो जाते है। बैंक महंगी दरों पर ग्राहकों को लोन ऑफर करते हैं। ऐसे में बाजार में लिक्विडिटी काफी कम हो जाती है , जिसकी मदद से महंगाई को नियंत्रित किया जाता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 December 2024
नई दिल्ली: कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने 10 कंपनियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनके खिलाफ इस वित्त वर्ष में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (NCH) पर सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं।…
 11 December 2024
बेंगलुरु: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मिंत्रा (Myntra) को करोड़ों की ठगी का शिकार होना पड़ा है। जयपुर के एक गिरोह ने कंपनी के रिफंड सिस्टम का गलत फायदा उठाया। मार्च से…
 11 December 2024
नई दिल्ली: रोहित (बदला हुआ नाम) प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों (Jio, Airtel, Voda-Idea) के महंगे टैरिफ प्लान से परेशान थे। उन्होंने कुछ समय पहले अपना नंबर सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिया।…
 11 December 2024
नई दिल्ली: अमेरिकी कोर्ट में रिश्वत देने के आरोपों का सामना कर रहे गौतम अडानी ने एक काम से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने कहा…
 03 August 2023
नई दिल्ली : आईपीओ में बोली लगाकर मुनाफा कमाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिल रहा…
 03 August 2023
नई दिल्ली : यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 37.28 गुना भरकर बंद हुआ था। इस…
 03 August 2023
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में टमाटर की कीमतें फिर से बेकाबू हो रही हैं। हालांकि इसकी कीमतों में करीब महीने भर से तेजी जारी है। लेकिन बीच में…
 03 August 2023
नई दिल्ली: टमाटर तो मानों किचन का रास्ता ही भूल गया हो। दो महीने से टमाटर की कीमतों में आई तेजी से थाली से दूर कर दिया है। जून तक…
 03 August 2023
नई दिल्ली : दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसी ने चीन को बड़ा झटका दिया है। साथ ही भारत के लिए अच्छे संकेत दिये हैं। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने…
Advt.