इस्लामाबाद: भारत से पाकिस्तान के खैबर पख्तून्ख्वां गई अंजू इस समय राजधानी इस्लामाबाद में है। ऐसा लगता है कि अंजू अब पाकिस्तान के लिए इमेज चमकाने का विकल्प बन गई है। जो एक वीडियो सामने आया है उसके बाद तो इस बात पर पूरा यकीन हो गया है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि अंजू को एक प्लॉट मिलेगा, घर गिफ्ट में मिलेगा और साथ ही उसे दो लाख रुपए का चेक भी दिया गया है। अंजू पर जिस समय तोहफों की बारिश हो रही थी उस समय पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कुछ लोग भी मौजूद थे।
अंजू बनी गेस्ट ऑफ ऑनर
वीडियो में अंजू का पाकिस्तान में स्वागत करने वाले मोहसिन खान अब्बासी भी नजर आ रहे हैं। अंजू को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एक शील्ड मिली है और साथ ही एक चेक भी दिया गया है। एक शख्स ताबिश की तरफ से अंजू को यह सम्मान दिया जा रहा है। ताबिश को कहते हुए सुना जा सकता है कि यह उनकी तरफ से गेस्ट ऑफ ऑनर का अवॉर्ड है कि वह इस्लामाबाद आई हैं। ताबिश ने इसे मेहमाननवाजी का एक जरिया बताया है। ताबिश का कहना है कि पूरा पाकिस्तान और कश्मीर के लोग उनका स्वागत करते हैं। जब तक अंजू पाकिस्तान में हैं, उनके साथ हर पल ये लोग रहेंगे।इस्लाम कबूल करने पर तोहफे
इसके बाद एक और शख्स मोहसिन खान अब्बासी का थैंक्यू कहता है। वह कहता है कि ऐसी मेहमान नवाजी तो पाकिस्तान की परंपरा में है। पहली बार है कि जब दुनिया को पता लगा है कि पाकिस्तान की इमेज क्या है। अब अगर कोई भी मेहमान पाकिस्तान आएगा और इस्लाम कबूल करेगा तो उसे प्लॉट मिलेगा और घर भी तोहफे में दिया जाएगा। यह शख्स आगे कहता है कि वह पूरी दुनिया का पाकिस्तान में स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि लोग यहां आकर इस्लाम कबूल करें। मोहसिन खान अब्बासी कहते हैं कि पाकिस्तानी कौम बहुत मोहब्बत और रिस्पेक्ट करने वाली कौम है। वह बताते हैं कि पीओके के पूर्व पीएम के भतीजे भी अंजू को स्वागत करने के लिए मौजूद हैं। अंजू को इस वीडियो में कुछ लोग फातिमा कहकर बुला रहे हैं।
अंजू का वीजा बढ़ेगा
अंजू इस समय इस्लामाबाद में है और उसने बुधवार को बोल न्यूज के साथ खास बातचीत में कई बातें कही हैं। अंजू ने कहा है कि उसे पाकिस्तान में बहुत अच्छा लग रहा है। उसकी बातों से तो ऐसा ही लगा कि वह भारत आने का ख्याल दिल से निकाल चुकी है। अंजू के साथ नसरुल्ला भी इस्लामाबाद में है। माना जा रहा है कि अंजू का वीजा बढ़ाया जा सकता है जो 20 अगस्त को खत्म हो रहा है। नसरुल्ला ने बोल न्यूज को बताया कि उसने साल 2022 के अंत में गृह मंत्रालय से अंजू के लिए एनओसी मांगी थी। यह एनओसी काफी आसानी से मिल गई। इसके बाद जब अंजू खैबर आई तो उसके परिवार ने भी उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।