इस्लामाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में रहना है तो देशहित को ही सबसे ऊपर रखना होगा। कोई मत, मजहब और संप्रदाय देशहित से ऊपर नहीं हो सकता। सीएम योगी के इस बयान की चर्चा पाकिस्तान तक है। पाकिस्तानी यूट्यूबर सुहैब चौधरी जब इस पर बात करने के लिए लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने कहा, 'हमारे लिए तो हमारे बीवी बच्चे सबसे पहले हैं, पाकिस्तान तो बाद की बात है।' एक शख्स ने तो कहा, 'पाकिस्तान ने मुझे क्या दिया?' यह पड़ोसी मुल्क के लोगों के भीतर घर कर चुकी हताशा को दिखाता है।