इस्लामाबाद : भारत से सरहद पार कर गई अंजू पूरे पाकिस्तान में घूम रही है। हाल ही में अंजू और नसरुल्लाह को इस्लामाबाद में देखा गया जहां एक बिजनेसमैन ने उन्हें तोहफे दिए। इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत में अंजू और नसरुल्लाह अपने निकाह की खबरों की पुष्टि करते भी नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के बिजनेसमैन इस्लाम कबूल करने के जिस हिसाब से अंजू को तोहफे दे रहे हैं, नसरुल्लाह की तो मानों घर बैठे लॉटरी लग गई है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि पाकिस्तान के बिजनेसमैन से लेकर ब्यूरोक्रेट और नेता अंजू के सुर्खियों में रहने का फायदा उठा रहे हैं।