नाटो का जवाब है चीन का जीएसआई? जानें
विशेषज्ञों के मुताबिक जीएसआई और जीडीआई दोनों ही चीन के दो प्रमुख हथियार हैं जिनके जरिए वह दुनिया में अपना दबदबा कायम करना चाहता है। इसके जरिए चीन दुनिया में अमेरिकी प्रभाव को खत्म करके एक नई विश्व व्यवस्था बनाना चाहता है। चीन का ग्लोबल सिक्यॉरिटी इनिशिएटिव अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो का जवाब माना जाता है। हालांकि चीन का दावा है कि जीएसआई का उद्देश्य विभिन्न देशों के बीच समानता तथा न्याय को बढ़ावा देकर वैश्विक शांति और स्थिरता को लाना है। भारत न केवल चीन के बेल्ट एंड रोड परियोजना का खुलकर विरोध कर रहा है, बल्कि उसने इससे जुड़े जीएसआई और जीडीआई को भी खारिज कर दिया है।