Select Date:

एयरपोर्ट से यात्रियों को आसानी से मिलेगी टैक्सी, ओला का काउंटर खुलेगा

Updated on 03-08-2023 12:26 PM
भोपाल । राजा भोज एयरपोर्ट से रोड ट्रांसपोर्ट सुविधा पहले से बेहतर हो गई है। टैक्सी चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ने दिल्ली की वाइज ट्रेवल इंडिया को प्रीमियम टैक्सी सेवा शुरू करने की अनुमति दी है। जल्द ही यहां ओला का बुकिंग काउंटर भी शुरू हो जाएगा।

मालूम हो कि यात्रियों को एयरपोर्ट से टैक्सी बुक करने के लिए परेशान होना पड़ता था। टैक्सी चालकों की मनमानी के कारण यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा था। एयरपोर्ट अथारिटी ने पिछले दिनों यहां उबर का बुकिंग कार्यालय खोलने की अनुमति दी थी। हाल ही में दिल्ली की वाइज ट्रेवल इंडिया को प्रीमियम टैक्सी सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई है। यह कंपनी स्थानीय स्तर पर कैब सेवा देने के अलावा आसपास के क्षेत्र के लिए टैक्सी उपलब्ध कराएगी। एयरपोर्ट अथारिटी ने यात्रियों को उचित किराये में टैक्सी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब ओला का काउंटर स्थापित करने की तैयारी की है। आनलाइन बुकिंग के साथ ही यात्री सीधे काउंटर से भी बुकिंग करा सकेंगे।

बस सेवा शुरू, पर नहीं मिलता खास लाभ

एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हाल ही में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की है। मिसरोद से एयरपोर्ट के बीच चलने वाली बस प्रतिदिन पांच फेरे लगाती है। बीच में कई स्थानों पर इसका स्टापेज है, लेकिन यात्रियों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका एक कारण यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होना है। दरअसल बस डिपार्चर गेट के निकट खड़ी रहती है। विमान से लौटते समय यात्रियों को बस नजर ही नहीं आती। कुछ यात्रियों ने बैनर लगाकर इसकी जानकारी प्रदर्शित करने का सुझाव अथारिटी को दिया है।
एयरपोर्ट से शहर के विभिन्न स्थानों तक बस सेवा शुरू करना सराहनीय है, क्योंकि इसमें किराया कम है लेकिन यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है। मैंने एयरपोर्ट अथारिटी को जगह-जगह बैनर लगाने का सुझाव दिया है।

- डा. तुषार कुलकर्णी, यात्री

टैक्सी सेवा का विस्तार किया है
एयरपोर्ट पर टैक्सी सेवा का विस्तार होने से यात्रियों को सुविधा हो गई है। ओला का काउंटर स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। बस के संबंध में यात्रियों के सुझाव पर अमल का प्रयास किया जाएगा।

- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचे हैं। वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के सीनियर लीडर्स से मुलाकात…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है रोजगार के अवसर बढा़ने के लिये महाकौशल सहित पूरे प्रदेश में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इससे युवाओं को रोज़गार के अवसर…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अमरवाड़ा में पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाडा की पत्रिका 'दुहिता' का विमोचन किया। खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर…
 17 July 2024
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज निवास पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। इनमें मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट और मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामिल…
 17 July 2024
 भोपाल। राजधानी में बुधवार को मोहर्रम पर शहर में जुलूस निकलेगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ताजिये, सवारियां और बुर्राक पुराने और नए शहर के कई इलाकों से गुजरते हुए…
 17 July 2024
भोपाल। शहर के रतनपुर 11 मील मिसरोद स्थित महर्षि विद्या मंदिर में पदस्थ शिक्षिका भावना श्रीवास्तव और प्राचार्य की मनमानी की सजा दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को दी गई।…
 17 July 2024
भोपाल। शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा भिक्षावृत्ति…
 17 July 2024
 भोपाल। लोक निर्माण विभाग ने संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) मेन रोड से बीआरटीएस कारिडोर तो हटा दिया है, लेकिन आधे से अधिक हिस्से में अभी तक डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया…
 17 July 2024
भोपाल। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब शहर के नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन इसके लिए एक नई व्यवस्था करने जा रहा है। अब…
Advt.