Select Date:

गांवों में सोलर स्‍ट्रीट लाइट लगाने की योजना ठंडे बस्ते में

Updated on 05-07-2023 06:10 PM
भोपाल। जिले की पंचायतों में सोलर स्‍ट्रीट लाइट लगाने की योजना अब ठंडे बस्ते में चली गई है। इस योजना के तहत शहरी सीमा से लगे 90 गांवों में ये लाइट लगाई जानी थीं, लेकिन शुरूआत में एक-दो गांव में लाइट लगने के बाद यह काम पूरी तरह से ठप हो गया है। दरअसल जिला पंचायत द्वारा गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना थी। इसके लिए जिला पंचायत के पास एक करोड़ रुपये का बजट भी था, लेकिन काम पूरा नहीं किया जा सका है।

बता दें कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा यह योजना बनाई गई थी कि सभी पंचायतों में सौर ऊर्जा से चलने वाली स्‍ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी, लेकिन इस पर पंचायतों में तरीके से काम नहीं किया जा सका है।

काम अटकने की यह बताई जा रही है वजह

राजधानी से लगे ग्रामीण क्षेत्रों को माडल बनाने और सौर ऊर्जा से सड़कों को रोशन करने के लिए योजना के तहत 90 से अधिक गांव में सोलर चलित स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी थी। इसके लिए लगभग एक करोड़ रुपये का बजट भी पंचायत के पास आया था, लेकिन सौर ऊर्जा से संबंधित कोई भी काम ऊर्जा विकास निगम से कराने के आदेश के चलते यह काम पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की कोई योजना उनके पास नहीं हैं।

काम होता तो गांव हो जाते रोशन

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत यदि जिला पंचायतों में सोलर लाइट लगाने का काम पूरा किया जाता तो गांव रोशन हो जाते। इन गांवों में सड़कों के अलावा स्कूल, अस्पताल, पशु चिकित्सालय, हाट बाजार, सामुदायिक

भवन आदि सार्वजनिक स्थनों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाना था।

लगाई जानी थीं 700 से अधिक लाइट
योजना के तहत 90 से अधिक गांव में 700 से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट लगनी थी, लेकिन यह काम नहीं हो सका है। बता दें कि ऊर्जा विकास निगम द्वारा आदर्श ग्रामों के अस्पतालों में सौर ऊर्जा के प्लांट लगाए गए हैं। यह भवन सौर ऊर्जा से रोशन हैं। अगर यह योजना धरातल पर उतर आती तो ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों का इसका लाभ मिलता।

इनका कहना है

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाने की योजना शुरू की गई थी। इसके तहत कुछ पंचायतों में लाइटें भी लगाई गईं थीं, लेकिन फिलहाल यह काम बंद है।

- ऋतुराज सिंह, सीईओ, जिला पंचायत भोपाल

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचे हैं। वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के सीनियर लीडर्स से मुलाकात…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है रोजगार के अवसर बढा़ने के लिये महाकौशल सहित पूरे प्रदेश में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इससे युवाओं को रोज़गार के अवसर…
 17 July 2024
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अमरवाड़ा में पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाडा की पत्रिका 'दुहिता' का विमोचन किया। खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर…
 17 July 2024
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज निवास पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। इनमें मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट और मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामिल…
 17 July 2024
 भोपाल। राजधानी में बुधवार को मोहर्रम पर शहर में जुलूस निकलेगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ताजिये, सवारियां और बुर्राक पुराने और नए शहर के कई इलाकों से गुजरते हुए…
 17 July 2024
भोपाल। शहर के रतनपुर 11 मील मिसरोद स्थित महर्षि विद्या मंदिर में पदस्थ शिक्षिका भावना श्रीवास्तव और प्राचार्य की मनमानी की सजा दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को दी गई।…
 17 July 2024
भोपाल। शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा भिक्षावृत्ति…
 17 July 2024
 भोपाल। लोक निर्माण विभाग ने संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) मेन रोड से बीआरटीएस कारिडोर तो हटा दिया है, लेकिन आधे से अधिक हिस्से में अभी तक डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया…
 17 July 2024
भोपाल। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब शहर के नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन इसके लिए एक नई व्यवस्था करने जा रहा है। अब…
Advt.