लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोगों को बिजली दरों में वृद्धि जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से इस संबंध में बड़ी घोषणा की गई है। मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार बिजली कंज्यूमर्स के हित में बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार उपभोक्ताओं को सप्लाई की जारी बिजली के अनुरूप राजस्व हासिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कंजूमर से अनुरोध किया कि समय पर बिजली बिल जमा करें। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के लिए शत-प्रतिशत राजस्व जुटाना जरूरी है। बिजली वितरण कॉरपोरेशन की ओर से यूपी विद्युत विनियामक को 1 रुपए तक की वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है।