तिरुवन्नामलाई: तमिलनाडु के एक मंदिर में दलितों को करीब 100 सालों बाद मंदिर में प्रवेश मिला है। मामला तिरुवन्नामलाई जिले के चेल्लनकुप्पम गांव स्थित मरियम्मन मंदिर का है, जहां बीते बुधवार पहली बार बड़ी संख्या में दलित परिवारों ने मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान दलितों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया, जिसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया था। मंदिर में दर्शन के लिए एंट्री पाने के बाद दलितों का आत्मविश्वास बढ़ा है, जिसके बाद उनका मानना है कि सालों की लड़ाई के बाद भगवान के घर में प्रवेश से वे काफी खुश हैं।