नूंह: हरियाणा के नूंह हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है। 31 जुलाई को प्रसिद्ध नलहरेश्वर मंदिर के आसपास फायरिंग की गई थी। वीडियो घटना की भयावह बयां करने वाला है। पहाड़ियों के बीच घिरे मंदिर पर पहाड़ियों के ऊपर से भीड़ ने फायरिंग की थी। आउटर कैंपस में मौजूद श्रद्धालुओं पर पहाड़ियों से फायरिंग की गई थी। सोमवार का दिन होने के चलते मंदिर में सैकड़ों भक्तों की भीड़ थी। अचानक फायरिंग से कोहराम मच गया। जिसे जहां, जगह मिली वह छिपता नजर आया। यहां तक कि पुलिसवाले भी अपनी जान बचाकर छिपने को मजबूर हो गए। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि किस तरह ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है। लोग गाड़ियों के नीचे, पीछे, मंदिर के अंदर और यहां जिसे आड़ मिली वह छिप गया। मंदिर परिसर के बाहर मौजूद लोग बस किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए छिप रहे हैं।