वाराणसी को 12 हजार करोड़ से अधिक की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वहां वे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी पीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को सोन नगर से जोड़ने वाले कॉरिडोर को भी जनता को समर्पित करेंगे। वाराणसी जौनपुर एनएच-56 के चार लेन को चौड़ा करने की परियोजना की आधारशिला भी पीएम रखेंगे। इसके साथ वह मणिकर्णिका घाट और हरिशचंद्र घाट के रेनोवेशन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी को कुल 12,148 करोड़ की 29 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं।वाराणसी में 1800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण होना है। योजनाओं में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तीन रेलवे ओवरब्रिज, बीएचयू में बना 10 मंजिला अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास सहित 96 सड़कों की मरम्मत और उनके निर्माण कार्य जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा पीएम वाटर टैक्सी को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं।