Select Date:

पीएम मोदी के पिटारे में UP के लिए क्या है? गोरखपुर को वंदे भारत, वाराणसी को इतनी सौगात, तैयारी जोरदार है

Updated on 05-07-2023 07:22 PM
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी दो बड़े शहरों में कार्यक्रमों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के रण का आगाज करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की नजर पूर्वांचल में पैठ बढ़ाने की है। इसके साथ ही संदेश बिहार- झारखंड तक पहुंचाना है। गोरखपुर और वाराणसी में प्रस्तावित कार्यक्रमों की धमक निश्चित तौर पर बिहार तक सुनाई देने वाली है। पीएम मोदी दोनों शहरों में कई योजनाओं की सौगात के साथ पहुंच रहे हैं। इसको लेकर तैयारियों को भी पुख्ता बनाया जा रहा है। गोरखपुर में पीएम मोदी के गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। इसके अलावा वे कई अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। 7 और 8 जुलाई को पीएम मोदी चार राज्यों के पांच शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। यूपी के गोरखपुर और वाराणसी के अलावा प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के रायपुर, तेलंगाना के वारंगल और राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 50 हजार करोड़ की लगभग 50 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं।


छत्तीसगढ़ से पहुंचेंगे गोरखपुर, वंदे भारत को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के रायपुर से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के छह लेन परियोजना की आधारशिला रखने के बाद उनका एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर में वे गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी इसके बाद तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने गोरखपुर स्टेशन आएंगे। वहां उनके गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखने का कार्यक्रम है। गोरखपुर स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी के करीब 20 मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है। इसको लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

शिव पुराण ग्रंथ का होगा विमोचन


गीता प्रेस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी सामने आई है। कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी के स्वागत से होगी। गीता प्रेस के 100 वर्ष के इतिहास में पहली बार देश के प्रधानमंत्री का दौरा यहां हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी गीता प्रेस का भ्रमण भी करेंगे। लीला चित्र मंदिर भी देखने का कार्यक्रम है। गीता प्रेस मैनेजमेंट पीएम मोदी का सम्मान करेगा। मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत गीता प्रेस के ट्रस्टी के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद पीएम मोदी 225 पेज की चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। गीता प्रेस को इस साल गांधी शांति पुरस्कार भी मिला है। ऐसे में यह कार्यक्रम शानदार होने वाला है।


वाराणसी को 12 हजार करोड़ से अधिक की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वहां वे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी पीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को सोन नगर से जोड़ने वाले कॉरिडोर को भी जनता को समर्पित करेंगे। वाराणसी जौनपुर एनएच-56 के चार लेन को चौड़ा करने की परियोजना की आधारशिला भी पीएम रखेंगे। इसके साथ वह मणिकर्णिका घाट और हरिशचंद्र घाट के रेनोवेशन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी को कुल 12,148 करोड़ की 29 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

वाराणसी में 1800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण होना है। योजनाओं में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तीन रेलवे ओवरब्रिज, बीएचयू में बना 10 मंजिला अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास सहित 96 सड़कों की मरम्मत और उनके निर्माण कार्य जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा पीएम वाटर टैक्सी को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 December 2024
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि, युवाओं की अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं है। नड्डा ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)…
 11 December 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हेरफेर का आरोप लगाते हुए विपक्षी गठबंधन अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले की घोषणा…
 11 December 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया। AAP प्रमुख केजरीवाल ने कहा है कि…
 11 December 2024
बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है। FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग…
 03 August 2023
तिरुवन्नामलाई: तमिलनाडु के एक मंदिर में दलितों को करीब 100 सालों बाद मंदिर में प्रवेश मिला है। मामला तिरुवन्नामलाई जिले के चेल्लनकुप्पम गांव स्थित मरियम्मन मंदिर का है, जहां बीते बुधवार…
 03 August 2023
भोपाल: भारत में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए गए थे। इन चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो में रखा गया है। इन चीतों को लेकर दक्षिण अफ्रीकी और नामीबियाई विशेषज्ञों…
 03 August 2023
गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक यात्रा पर हमला किया गया। उसके बाद नूंह में हिंसा भड़क उठी। कुछ ही पलों में शहर सांप्रदायिक दंगे की चपेट में था। उपद्रवी…
 03 August 2023
लखनऊ: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे होगा या नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से स्‍पष्‍ट हो गया है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए जिला अदालत…
 03 August 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोगों को बिजली दरों में वृद्धि जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से इस संबंध में बड़ी घोषणा की गई…
Advt.