सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 'फुकरा इंसान' घर के आखिरी कैप्टन बन गए हैं और इस शो के पहले फाइनलिस्ट भी। ये सब आपको आज (3 अगस्त) के एपिसोड में देखने को मिलेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर अभिषेक की कुछ क्लिप वायरल हो रही हैं, जिसमें वो कुछ ऐसी बातें कहते नजर आ रहे हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है। यूजर्स बोल रहे हैं कि उनकी पोल खुल गई है। एल्विश यादव के फैंस ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है। आइये आपको बताते हैं पूरा मामला।