आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस वक्त सिनेमाघरों में छाई है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी कर रही है। लेकिन रणवीर और आलिया ने ये तय किया कि वो खुद सिनेमाघरों के अंदर जाकर ये देखेंगे कि लोगों को उनकी फिल्म कैसी लग रही है। मंगलवार को उन्होंने ऐसा ही किया और पहुंच गए ऑडियंस की भीड़ के साथ थिएटर के अंदर।