'ओह माय गॉड 2' के ट्रेलर में अक्षय पर भारी पड़े पंकज त्रिपाठी, लोग बोले- माइंड ब्लोइंग है
Updated on
03-08-2023 03:27 PM
अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वैसे तो ये ट्रेलर बुधवार को ही लॉन्च होना था मगर अक्षय कुमार ने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन के चलते पोस्टपोन कर दिया। 3 अगस्त 2023 को रिलीज हुए 'ओह माय गॉड 2' के ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन भी दबाकर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की OMG 2 क्लैश हो रही है। ऐसे में फैंस दोनों की तुलना भी कर रहे हैं। दर्शक प्रीडिक्ट कर रहे हैं कि कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार सकती है। 'ओह माय गॉड 2' साल 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है, इस बार परेश रावल नहीं बल्कि पकंज त्रिपाठी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल ने इस फिल्म को कहानी न पसंद आने के चलते ठुकरा दिया था। खैर, आपको बताते हैं कि 'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर देखने के बाद फैंस कैसे इस फिल्म का रिव्यू कर रहे हैं, क्या कह रहे हैं। जानिए सब।
OMG 2 के ट्रेलर में पकंज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के अलावा अरुल गोविल और यामी गौतम भी नजर आ रही है। इस फिल्म की कहानी होमोफोबिया पर बेस्ड है। जहां पहले वाली फिल्म विश्वास, अंधविश्वास और पाखंड को दिखाती थी तो इस बार मेकर्स ने 'ओह माय गॉड 2' को सेक्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द रखा है। फिल्म का डायरेक्टशन अमित राय ने किया है जो इससे पहले 'चीर हरण' व 'रोड टू सिंघम' जैसी फिल्मों को बना चुके हैं।
'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर रिव्यू
'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर फिल्म की कहानी को मोटे तौर पर समझा देता है। इस बार फिर कोर्ट ड्रामा देखने को मिलेगा। पकंज त्रिपाठी अपने रोल में काफी अच्छे से जमे हुए दिख रहे हैं। अक्षय कुमार इस बार श्रीकृष्ण नहीं बल्कि भगवान शिव के रूप में दिख रहे हैं। मेकर्स ने इस बार विषय भी मजबूत चुना है। ट्रेलर देखकर आपको पहले वाली OMG की बीच बीच में याद भी आएगी। जब भी किसी फिल्म का सीक्वल आता है तो पुरानी फिल्म से तुलना जरूर होती है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म एकदम खरी उतरती दिख रही है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…