रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का गाना 'कवाल्या' खूब धूम मचा रहा है। इस गाने में तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर देखने को मिलता है। वह शानदार डांस स्टेप्स से हर किसी को मोह लेती है। इस गाने को इतना पसंद किया गया कि खूब रील्स भी वायरल हुई। अब तमन्ना भाटिया के 'कवाल्या' का खुमार 'गुम हैं किसी के प्यार' से फेमस होने वाली आयशा सिंह पर भी चढ़ गया है।