2 महीने बाद पति को देख सीने से लिपट गईं Aishwarya Sharma , 'खतरों के खिलाड़ी 13' की फाइनलिस्ट बन चुकी हैं पाखी!
Updated on
05-07-2023 09:12 PM
रोहित शेट्टी के रियालिटी स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 2 महीने बीत जाने के बाद अब कंटेस्टेंट्स अपने घर लौट आए हैं। खबरें तो ये भी हैं कि 'गुम हैं किसी के प्यार में' एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा तो फाइनलिस्ट भी बन चुकी हैं। खैर इस बारे में अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर 'पाखी' उर्फ ऐश्वर्या शर्मा का प्यारा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पति नील भट्ट को कई दिन बाद देखकर बच्चों की तरह सीने से लिपटी गईं। आइए दिखाते हैं दोनों का क्यूट सा वीडियो।
सोशल मीडिया पर 'खतरों के खिलाड़ी 13' के कई कंटेस्टेंट्स के वीडियो सामने आए हैं। शिव ठाकरे से लेकर Aishwarya Sharma तक को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पिछले कई दिनों से ये सभी कलाकार कैपटाउन में शो की शूटिंग कर रहे थे। अब जब ये इंडिया लौटे तो इन्हें को लेने के लिए इनकी फैमिली भी पहुंची। ऐश्वर्या को लेने उनके पति और 'गुम हैं किसी के प्यार में' के उनके को-स्टार रहे नील भट्ट रिसीव करने पहुंचे।
नील भट्ट ने दिया वाइफ ऐश्वर्या को सरप्राइज
वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि नील भट्ट ने वाइफ को सरप्राइज दिया। वह अचानक एयरपोर्ट पर उन्हें बिन बताए पहुंचे। ऐसे में अचानक पति को इतने दिन बाद देखने पर वह इमोशनल हो गईं। वह नील के सीने से लिपट गईं। वहीं नील भी ऐश्वर्या को किस करते दिख रहे हैं। ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।
'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट्स
'खतरों के खिलाड़ी 13' इसी महीने 15 जुलाई 2023 से प्रीमियर के लिए तैयार है। इस बार रूही चतुर्वेदी, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स से लेकर डेजी शाह जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया।
'खतरों के खिलाड़ी 13' के टॉप 3 फाइनलिस्ट
Khatron Ke Khiladi 13 Finalist: 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शो को तीन फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं। चर्चा है कि ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स और अरिजीत तनेजा टॉप 3 में शामिल हो गए हैं। हालांकि इन खबरों पर फिलहाल औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…