20 साल पहले कहा था 'दादी परमिशन नहीं देंगी', Bipasha Basu को ताना मारने वाली Ameesha Patel अब खुद क्या कर रहीं?
Updated on
05-07-2023 09:17 PM
बॉलीवुड एक्टर अमीषा पटेल इन दिनों अपकमिंग मूवी 'गदर 2' के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच उनका 20 साल पुराना बयान चर्चा में आ गया है, जो उन्होंने 'जिस्म' (2003) मूवी के लिए बिपाशा बसु को लेकर दिया था। उन्होंने बिपाशा को ताना मारते हुए कहा था कि वो कभी भी 'जिस्म' जैसी मूवी नहीं करेंगी, क्योंकि उनकी दादी इसकी परमिशन कभी नहीं देंगी। अमीषा की ये बात सुनने के बाद बिपाशा ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में पलटवार किया था। अब इतने साल बाद अगर अमीषा की जिंदगी में झांका जाए तो यही सवाल मन में आता है कि वह खुद क्या कर रही हैं?
पहले आपको बताते हैं कि Ameesha Patel और Bipasha Basu के बीच ये कोल्ड वॉर कब और कैसे शुरू हुई थी? दरअसल, अमीषा का एक 20 साल पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वो बिपाशा की 'जिस्म' को लेकर अपनी राय देती हुई नजर आ रही हैं। वो कहती हैं, 'मैं ऐसी मूवी में कभी काम नहीं करती, क्योंकि मेरी दादी को ये पसंद नहीं आता।'
बिपाशा बसु ने किया था पलटवार
इसके बाद Karan Johar ने शो में इस बारे में बिपाशा को बताया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा, 'अमीषा के पास ऐसी बॉडी है ही नहीं कि वो 'जिस्म' जैसी फिल्में काम कर सकें। मैं अमीषा को इस तरह की मूवी के लिए कभी कास्ट नहीं करूंगी। इस तरह की मूवी के लिए एक ऐसी महिला चाहिए, जो टोटल पैकेज हो। सिर्फ बॉडी ही नहीं एक पर्सनैलिटी भी होनी चाहिए। उनका तो पूरा फ्रेम ही गलत है। वो छोटी हैं और कभी 'जिस्म' में फिट नहीं होंगी।'
अमीषा ने फिर कही थी ये बात
बिपाशा के इस पलटवार के बाद जब अमीषा से इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि लारा दत्ता (शो में बिपाशा के साथ लारा भी थीं) और बिपाशा ने उनके बारे में ऐसी बात क्यों की है। वो बोलीं, 'मैंने बिपाशा के साथ वर्ल्ड टूर किया था, मेरी उनसे बनती भी थी। 'ऐलान' में लारा के साथ काम किया। पूरी शूटिंग के दौरान वो काफी विनम्र थीं।' हालांकि इसके अलावा अमीषा ने आगे कुछ नहीं कहा।
20 सालों में बहुत कुछ बदला
20 साल की जर्नी के दौरान अमीषा की जिंदगी में काफी कुछ बदल चुका है। एक वक्त था जब उन्होंने 'कहो ना... प्यार है' मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था और धूम मचा दी थी। इसके बाद 'गदर' में सकीना बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन फिर वो कई सालों तक सफलता का स्वाद नहीं चख पाईं। उनकी बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप होती चली गईं और ऐसा कहा जाता है कि विक्रम भट्ट के साथ अफेयर और मां बाप पर इल्जाम लगाने की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा था।
पर्सनल लाइफ का करियर पर पड़ा असर!
दरअसल विक्रम भट्ट उस समय शादीशुदा थे। इसके बावजूद उन्होंने और अमीषा 5 साल तक रिलेशनशिप में थे। हालांकि दोनों ने रिश्ते को कभी पब्लिकली खुलकर स्वीकार नहीं किया और एक दिन ऐसा भी आया कि जब वे अलग हो गए। इसी दौरान अमीषा ने अपने पेरेंट्स पर कमाई के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था और 12 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका था। खैर।
अब खुद क्या कर रही हैं अमीषा?
अमीषा ने साउथ इंडस्ट्री का भी रुख किया। वहां भी कई फिल्में कीं। लेकिन अगर उनके सोशल मीडिया पर नजर डालें तो इतने सालों में वो काफी बदल चुकी हैं। विवादों से तो उनका नाता है ही, लेकिन अब वो जिस तरह से अपनी रिवीलिंग फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, वो देखकर यकीनन आप यही कहेंगे कि अब 47 साल की अमीषा खुद वैसे काम कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने कभी बिपाशा को ताना मारा था।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…