स्वास्तिका मुखर्जी ने लगाई ग्रीन कलर की लिपस्टिक, हर तरफ मच गया हंगामा
Updated on
03-08-2023 03:24 PM
'कला' वेब सीरीज से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनकी ग्रीन कलर की लिपस्टिक! जी हां, ग्रीन लिपस्टिक। जिसे एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस की मैचिंग के साथ होठों पर लगाया, लेकिन कुछ लोगों के बिल्कुल भी नहीं भाया। उन्होंने बेहूदे कॉमेंट्स करना शुरू कर दिया, लेकिन अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस इस बंगाली और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस ने अच्छा सबक सिखा दिया। आइये जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
Swastika Mukherjee ने करीब 20 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं। वो ऑटोरिक्शा में बैठी हैं। उन्होंने ग्रीन कलर की शर्ट पहनी है और उसी की मैचिंग का लिपस्टिक भी लगाया है। वो अपने इस लुक को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने लिखी ये बात
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि- मुझे उबर की राइड कभी नहीं मिलेगी, वे कभी अवेलेबल नहीं होंगी। मुझे अपने कपड़े दोहराना पसंद है और मैं उन्हें तब तक पहनती हूं जब तक वे फट न जाएं। जब लिपस्टिक की बात आती है तो मेरे पास दुनिया के सभी रंग हैं और यहां मैंने उन्हें अपनी डेली लाइफ में लगाना शुरू कर दिया है। मुझे ऑटो की सवारी बहुत पसंद है। मुझे ग्रे से प्यार है।'
यूजर्स करने लगे बेहूदे कॉमेंट्स
42 साल की स्वास्तिका मुखर्जी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी तारीफ की और कहा कि आप ही हैं, जो इस तरह का कारनामा कर सकती हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स लिपस्टिक के रंग पर सवाल उठाने लगे। एक ने कॉमेंट किया, 'लिपस्टिक का ये कलर क्यों?' इसके बाद एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने रिप्लाई किया, 'क्यों नहीं?'
'कला' से मिली जबरदस्त पॉप्युलैरिटी
स्वास्तिका ने बंगाली टीवी सीरियल 'देवदासी' से स्क्रीन पर डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2001 में Hemanter Pakhi से बड़े पर्दे पर कदम रखा। उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'मुंबई कटिंग' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। उन्हें वेब सीरीज 'कला' से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…