नहीं है आंखों की रोशनी, फिर भी सीरियल किलर की तलाश में सोनम कपूर, 'ब्लाइंड' का टीजर है दमदार
Updated on
28-06-2023 08:50 PM
अपकमिंग थ्रिलर मूवी 'ब्लाइंड' से सोनम कपूर ओटीटी की दुनिया पर कदम रखने जा रही हैं। 28 जून, मंगलवार को फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी को शोम मखीजा ने डायरेक्ट किया है और इसमें सोनम के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक, लिलेट दुबे और शुभम सराफ हैं। आप इस मूवी को कब और कहां देख सकते हैं, ये जानने से पहले देखिए फिल्म का दमदार टीजर।
सोनम कपूर की फिल्म Blind के मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया। इंस्टाग्राम पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने टीजर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'बुराई कई रूपों में आती है, लेकिन सच्चाई भी होती है... क्या जिया ऐसा कर पाएगी अंधेरे पर विजय पाने के लिए? #BlindOnJioCinema।' टीजर में दिखाया गया है कि सोनम देख नहीं पाती हैं, फिर भी सीरियल किलर का पीछा करती हैं।
कब और कहां देख सकते हैं फिल्म
आप Sonam Kapoor की इस मूवी को 7 जुलाई 2023 को जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। वो भी एकदम फ्री। आपको किसी भी तरह का पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।
कोरियाई मूवी की ही रीमेक
ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई इसी नाम की कोरियाई क्राइम थ्रिलर का बॉलीवुड रीमेक है, जिसका निर्देशन अहं संग-हून ने किया है। 'ब्लाइंड' ' सोनम के बर्थडे से दो दिन पहले स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
लंदन में हैं सोनम
सोनम कपूर को पिछली बार 'द जोया फैक्टर' में दुलकर सलमान के साथ देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिर वो साल 2020 में 'एके वर्सेज एक' में कैमियो में दिखी थीं। सोनम ने 'रांझणा', 'नीरजा', 'दिल्ली 6', 'प्लेयर्स' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्मों में काम किया है। सोनम फिलहाल लंदन में पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सोनम ने साल 2018 में आनंद से शादी की थी और पिछले साल घर में बच्चे की किलकारी गूंजी।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…