फिर गाना गाएंगे आमिर खान? स्टूडियो से वीडियो वायरल, 25 साल पहले गाया था 'आती क्या खंडाला'
Updated on
29-06-2023 09:39 PM
आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं, जिनके नेक्स्ट मूव या प्रोजेक्ट पर हर किसी की पैनी नजर रहती हैं। फैंस भी अपने परफेक्शनिस्ट स्टार से जुड़ी हर छोटी से छोटी डिटेल जानने के लिए हमेशा बेकरार दिखाई देते हैं। ऐसे में, हाल में जब एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से आमिर का एक वीडियो सामने आया तो सभी ये जानने के लिए एक्साइटेड नजर आए कि आखिरकार एक्टर करने क्या वाले हैं।
दरअसल, आमिर खान का वीडियो सिंगर सोना महापात्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया। इस वीडियो में आमिर एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में दिख रहे हैं और सिंगर/कंपोजर राम संपत को उन्हें डायरेक्शन देते हुए देखा जा सकता हैं।
25 साल बाद सिंगिंग में आजमाएंगे हाथ!
अब जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोग आमिर को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में देख काफी हैरान नजर आए और सोच में पड़ गए कि वो अगला क्या करने वाले हैं। क्या वो सिंगिंग में हाथ आजमाने वाले हैं?
आज भी लोगों की जुबां पर है 'आती क्या खंडाला'
वैसे सालों पहले आमिर खान ने चार्टबस्टर 'आती क्या खंडाला' दिया था। इस गाने को आमिर ने अपनी फिल्म 'गुलाम' (1998) के लिए अलका याग्निक के साथ मिलकर गाया था। लेकिन ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर छाया रहता है। अल्का याग्निक के साथ उनकी जुगलबंदी भी ऑल टाइम फेवरेट बनी हुई है। आमिर खान का 'आती क्या खंडाला' सबसे पसंदीदा गानों में से एक है। आमिर खान की आवाज में ये गाना फैन्स को आज भी बेहद खुशी देता है।
आमिर को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में देख फैंस हुए एक्साइटेड
अब जबकि आमिर खान ने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया हैं, तो रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गुनगुनाते हुए उनके इस फुटेज ने फैंस को दीवाना कर दिया है। तो आमिर खान नेक्स्ट क्या लेकर आने वाले हैं।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…